Computer में Desktop Background Change करने का तरीका*

 *Computer में Desktop Background Change करने का तरीका* 

 

1. सबसे पहले Desktop पर खाली जगह पर कहीं भी Mouse से Right Click कीजिए. अब आपके सामने एक Menu Open होगी. जिसमे से आपको Personalize पर क्लिक करनी है.

 2. अब आपके सामने Windows Personalization Settings Open हो गई है. यहाँ से आप चाहे तो अपने लिए Theme चुनकर Desktop Background बदल सकते है. आप किसी भी Theme (Point Number 1) पर क्लिक कीजिए. और वही Theme आपके Computer का Background बन जाएगी. यदि आप Theme को Desktop Background नही बनाना चाहते है. तो नीचे दिख रहे “Desktop Background” (Point Number 2) पर क्लिक कीजिए.

 3. अब आपके सामने Desktop Background Window खुल गई है. यहाँ से अपनी मन पसंद का Photo चुनकर Desktop Background बना सकते है. अपनी पसंद की Photo को Wallpaper बनाने के लिए. पहले Browse पर जाकर अपनी Picture ढूंढे. इसके बाद Picture Position मे जाकर Wallpaper की Position Set कीजीए. और इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दीजिए.

 4. ऐसा करते ही आपका Desktop Background बदल जाएगा. और अब आपका मन पसंद फोटो आपका Desktop Wallpaper बन गया है. Jaiswal Computer Institute

Comments

Popular posts from this blog

LIfe me paisa kaise kaamye