LIfe me paisa kaise kaamye
1. नौकरी (Job) से पैसा कमाना पढ़ाई के बाद किसी company में जॉब लेकर monthly salary लेना। सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी, दोनों में पैसा आ सकता है। --- 2. बिज़नेस / धंधा खुद का छोटा बिज़नेस खोलना (जैसे दुकान, सर्विस सेंटर, ट्रैवल, क्लासेज़)। Online बिज़नेस (जैसे e-commerce, dropshipping)। इसमें शुरुआत में मेहनत और थोड़ा पैसा लगाना पड़ता है, पर कमाई ज़्यादा हो सकती है। --- 3. Online तरीके (घर बैठे कमाई) आजकल internet से भी लाखों लोग कमा रहे हैं। Freelancing – अपनी स्किल (design, typing, coding, video editing) बेच सकते हो। Blogging – Ads और Sponsorship से कमाई। YouTube – Videos बनाकर पैसे कमाना। Affiliate Marketing – दूसरों का सामान बेचकर कमीशन कमाना। Online Courses / Teaching – बच्चों को पढ़ाना या online course बेचना। --- 4. Investment से पैसा बनाना शेयर मार्केट (Stocks) Mutual Funds Real Estate (ज़मीन/मकान) FD / RD