1. नौकरी (Job) से पैसा कमाना पढ़ाई के बाद किसी company में जॉब लेकर monthly salary लेना। सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी, दोनों में पैसा आ सकता है। --- 2. बिज़नेस / धंधा खुद का छोटा बिज़नेस खोलना (जैसे दुकान, सर्विस सेंटर, ट्रैवल, क्लासेज़)। Online बिज़नेस (जैसे e-commerce, dropshipping)। इसमें शुरुआत में मेहनत और थोड़ा पैसा लगाना पड़ता है, पर कमाई ज़्यादा हो सकती है। --- 3. Online तरीके (घर बैठे कमाई) आजकल internet से भी लाखों लोग कमा रहे हैं। Freelancing – अपनी स्किल (design, typing, coding, video editing) बेच सकते हो। Blogging – Ads और Sponsorship से कमाई। YouTube – Videos बनाकर पैसे कमाना। Affiliate Marketing – दूसरों का सामान बेचकर कमीशन कमाना। Online Courses / Teaching – बच्चों को पढ़ाना या online course बेचना। --- 4. Investment से पैसा बनाना शेयर मार्केट (Stocks) Mutual Funds Real Estate (ज़मीन/मकान) FD / RD
*Computer में Desktop Background Change करने का तरीका* 1. सबसे पहले Desktop पर खाली जगह पर कहीं भी Mouse से Right Click कीजिए. अब आपके सामने एक Menu Open होगी. जिसमे से आपको Personalize पर क्लिक करनी है. 2. अब आपके सामने Windows Personalization Settings Open हो गई है. यहाँ से आप चाहे तो अपने लिए Theme चुनकर Desktop Background बदल सकते है. आप किसी भी Theme (Point Number 1) पर क्लिक कीजिए. और वही Theme आपके Computer का Background बन जाएगी. यदि आप Theme को Desktop Background नही बनाना चाहते है. तो नीचे दिख रहे “Desktop Background” (Point Number 2) पर क्लिक कीजिए. 3. अब आपके सामने Desktop Background Window खुल गई है. यहाँ से अपनी मन पसंद का Photo चुनकर Desktop Background बना सकते है. अपनी पसंद की Photo को Wallpaper बनाने के लिए. पहले Browse पर जाकर अपनी Picture ढूंढे. इसके बाद Picture Position मे जाकर Wallpaper की Position Set कीजीए. और इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दीजिए. 4. ऐसा करते ही आपका Desktop Background बदल जाएगा. और अब आपका मन पसंद फोटो आपका...
Comments
Post a Comment